जब बच्चो की उम्र 13 हो जाती है तो उनकी बॉडी मैं ख़ास परिवर्तन आने लग जाते है | इस उम्र को टीनएज कहते है | इस उम्र मैं लड़कियों मैं ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलते है | लड़कियां जैसे ही इस 13 साल की उम्र पार करती है उनकी बॉडी जल्दी से बदलने लगती है और लड़कियों की सोच मैं भी परिवर्तन आने लग जाते है इसलिए जब लड़किया कॉलेज या घर से बाहर निकले तो उन्हें ये 5 चीजे अपने बेग मैं जरूर लेकर चलना चाहिए...
लड़कियां हमेशा बेग मैं रखे ये 5 चीजे
1 . सीसी क्रीम
जब भी आप घर से बाहर जाती है तो धूल और धूप के कारण आपके शरीर की त्वचा बेजान हो सकती है आपकी त्वचा को सूर्य की रौशनी ख़राब कर सकती है इसलिए आपको चाहिए की कोई ऐसी चीज हो जिससे आपकी त्वचा बच सके इसलिए आप सीसी क्रीम अपने साथ लेकर जरूर चले |
2 . मॉइश्चराइजर क्रीम या बेबी लिपस्टिक
आजकल का मौसम कुछ ऐसा है की जल्दी से होंठ सूखने लग जाते है और आपके आपके होंठ सूखे और ड्राई होने लगते है इसलिए आपको चाहिए की आप मॉइश्चराइजर क्रीम या बेबी लिपस्टिक अपने साथ लेकर जरूर चले और जब भी आपको जरुरत पड़े इनका स्तेमाल कर लें |
3 . वॉटरप्रूफ काजल
लड़कियों को हमेशा खूबसूरत दिखना बेहद पसंद होता है लड़कियां चाहती है की जब वो अपने घर से बाहर निकले तो कोई भी उनसे अपनी नजरे न हटा पाए वस उन्हें ही देखता रहे | लड़कियों की आँखों की सुंदरता बढ़ाने मैं काजल का अहम् रोल होता है और लड़कियों को हमेशा पार्टी मैं जाने के लिए रेडी रहना पड़ता ना जाने कब पार्टी मैं जाना पड़ जाए इसलिए लड़कियां हमेशा अपने बेग मैं वॉटरप्रूफ काजल जरूर रखे |
4 . ड्राई शैम्पू
जब भी आप घर से बाहर निकलते है तो धूल और मिटटी के कारण आपके बाल बेजान होने लग जाते है और आपको परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है इसलिए आप अपने साथ ड्राई शैम्पू जरूर रखे ये शैम्पू आपके फ्रीज़ी बालो को एकदम स्ट्रेट और सिल्की रखेगा और आपके बाल शाइन करने लगेंगे | इसलिए आप कुछ ही मिनटों मैं शादी पार्टी के लिए तैयार हो जायेंगे |
5 . बॉडी डियो
आप इस धूल, मिटटी और पसीने की बदबू से बचने के लिए आपको एक बॉडी डियो अपने साथ रखना चाहिए | ये बॉडी डियो आपको पसीने की बदबू से बचाने मैं आपकी मदद करेगा और आप हमेशा ताजगी से भरे रहेंगे |
6 . सैनेटरी पैड्स
आपको अपने साथ सैनेटरी पैड्स जरूर रखने चाहिए भले ही आपको पीरिडियस ना आये मगर क्लास मैं यात्रा के दौरान ये आपके काम आ सकते है इसलिए इसे हमेशा अपने बेग मैं रखे |